भीटी धान क्रय केंद्र का जांच के दौरान सभी कागजात सही पाये गये
अंबेडकर नगर
धान खरीद में हो रही अनियमितता और लापरवाही की मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए वृहस्पतिवार को प्रबंधक निर्देशक पीएफ मासूम अली सरवर ने भीटी साधन सहकारी समिति पहुंचकर धान खरीद का पड़ताल किया तथा स्थालीय निरीक्षण किया सेनपुर मार्केटिंग सेंटर साधन सहकारी समिति कटेहरी संघ सब्जी मंडी सिझौली में पहुच कर पीसीएफ प्रबंधक ने अभिलेखों का जांच किया साधन सहकारी समिति भीटी प्रभारी नीरज त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंधक निर्देशक पीसीएफ मासूम अली सरवर ने बृहस्पतिवार को भीटी पहुचकर धान क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अभिलेखों की जांच किया।जांच के दौरान सभी कागजात सही पाये गये। इस दौरान ए आर कोऑपरेटिव प्रवीण कुमार ,जिला विपरण अधिकारी राजेश कुमार, जिला प्रबंधक पी सी एफ सुशील कुमार मौजूद रहे ।
Post a Comment