Header Ads

.

एसडीएम के आदेश के बावजूद दबंगों ने रास्ता नहीं खाली किया

एसडीएम के आदेश के बावजूद दबंगों ने रास्ता नहीं खाली किया

ब्यूरो रिपोर्ट-करीम खान
news24 इंडिया

थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़िया फरीद मजरा अहिरन पुरवा जिला बलरामपुर में जहां पर दबंग ने खलिहान में दीवार बना रखी है एसडीएम के कई बार आदेश होने के बावजूद भी  दीवार को अब तक नहीं तोड़ा गया है दबंग एसडीएम के आदेश के साथ खिलवाड़ कर  रहा है वहीं लगातार लोगों को दबंगई दिखा करके लोगों को डराता है आरोपी का नाम सुरेंद्र यादव है जो दबंगई गई के बल पर रास्ते में दीवार को खड़ा कर रखा है और खलिहान में बनी दीवार तोड़ने के कई बार एसडीएम ने आदेश भी जारी की है लेकिन अभी तक  रास्ते में बनी दीवार को नहीं तोड़ा गया है।

No comments