मारपीट को लेकर पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत
गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के कलहंस पुरवा जिगना के रहने वाली सुधा वर्मा ने मनकापुर पुलिस को शिकायत पत्र दे कर आरोप लगाया था की अपनी संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या 671 ख / 0.105 हेक्टेयर की दक्षिण पश्चिय छोर पर मकान बना रखा है शेष भूमि पर पेड़ पौधे लगे हुए हैं मकान के पिछले हिस्से के आखिरी छोर पर विपक्षीगण मनोज, राम जन्म,संतोष पुत्रगण श्रीराम, राजू,रामरूप,पतिराम, पुत्रगण बह्मदेव, श्री राम पुत्र सेवक, संतरा देवी पत्नी श्री राम, जानकी देवी पत्नी ब्रह्मदेव, सेवक, जगराम पुत्र सुखदेव, ब्रह्म देव पुत्र राम करन का मकान है।
जिसका सहन पूरब दिशा में है। जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को सुबह सभी विपक्षी गण पार्थिनी के घर पर चढ़ आये तथा भद्दी भद्दी गली देते हुये मारे पीटे।
प्राथिनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागी तो सभी बिपचीगर्न गालियां व जान से मारने के लिए ललकारते हुए जबरन घर मे घुस आए तथा प्राथिनी को बुरी तरह से लात मुका व डंडे से मारा पीटा। जिससे को छोटे आइ है। पार्थिनी डायल 112 और अपने चौकी जिगना तथा थाना स्थानीय यी मनकापुर में तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई। पीडिता महिला ने थकहार कर एसपी गोंडा से न्याय की गुहार लगाई है।
विपक्षीगणों के विरुद्ध स्थानीय थाने में करीब आठ मुकदमे पंजीकृत हैं।
परंतु विपक्षीगण पत्थरबाजी अथवा मार पीट से बाज नही आते हैं, पीड़ित के देवर अधिवक्ता आदेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि बार बार शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाई नही हो रही है।
Post a Comment