Header Ads

.

यूपी में पहले चरण की वोटिंग, जाटलैंड की 58 सीटों पर 1 बजे तक 35.03 प्रतिशत वोटिंग" पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहा है मतदान

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
यूपी में पहले चरण की वोटिंग, जाटलैंड की 58 सीटों पर 1 बजे तक 35.03 प्रतिशत वोटिंग" पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहा है मतदान

 *"मतदाताओं की भारी संख्या उम्मीदवारों के दिल के धड़कन को बढ़ा रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अग्रेसिव पोलिंग हमेशा सत्ता विरोधी लहर का परिणाम होती है। वहीं, अगर पोल प्रतिशत कम रहे तो माना जाता है कि सत्ता के खिलाफ कोई खास लहर नहीं है

*1* पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान...
*2* पहले चरण की वोटिंग जारी, सीएम योगी ने वोटरों से कहा- गलती की तो कश्मीर, केरल, बंगाल बन जाएगा यूपी
*3* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है.सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.
*4* देश को हर डर से आज़ाद करो, बाहर आओ, वोट करो, पहले चरण के चुनाव में बोले राहुल गांधी.
*5* सहारनपुर में मोदी की पहली फिजिकल रैली, बोले- घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो रास्ते में ही बिक जाती वैक्सीन
*6* "मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं। लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था:सहारनपुर में PM नरेंद्र मोदी"
*7* पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा है कि वह बीजेपी की समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह बीजेपी को वोट दे रही हैं।
*8* सहारनपुर में बोले मोदी, यूपी की जनता ने ठाना, जो बहन-बेटियों को सुरक्षित रखेंगे उसे ही वोट देंगे
*9* सपा का आरोप- मुजफ्फरनगर में खुद मतदान कर रहे पोलिंग पार्टी के लोग, मेरठ में मतदाताओं को वापस लौटाया
*10* लखीमपुर खीरी केस में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को मिली जमानत
*11* केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को बेल, प्रियंका का वार- प्रधानमंत्री जी कोई नैतिकता बची है?
*12* यूपी : राकेश टिकैत ने BJP-RSS पर लगाया बड़ा आरोप, हिंदू बनाम मुस्लिम को मुद्दा बनाकर बढ़ाना चाहते हैं सीटें.
*13* प्रश्नकाल में सीएम योगी : कहा- चुनावी माहौल पर न किसान आंदोलन का असर है, न सत्ता विरोधी रुझान *14* युपी:मंडप से सीधे मतदान करने पहुंचा दूल्हा, वोट डालने के बाद दुल्हन को ले गया घर
*15* संघ प्रमुख भागवत बोले: हिंदुओं की सामर्थ्य के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकता, वे किसी के विरोधी भी नहीं
*16* भारत में धीमी पडी़ रफ़्तार,कोरोना के नए केस घटकर 67 हजार हुए, लेकिन 1241 लोगों ने गंवाई जान
*17* केंद्र ने कोरोना यात्रा नियम बदले; 14 फरवरी से भारत आने पर RT-PCR टेस्ट की जरूरत नहीं, लेकिन...,इसके बदले पूर्ण टीकाकरण की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी
*18* उत्तराखंड: मैं उनको क्या जवाब दूं? पीएम के इस बयान पर राहुल का पलटवार- मेरे ऊपर ईडी-सीबीआई का दबाव नहीं चलता
*19* हिजाब:कपिल सिब्बल ने बताया-लड़कियों पर फेंके जा रहे पत्थर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-पहले HC की सुन लीजिए
*20* टेस्ला को नितिन गडकरी की दो टूक: मेकिंग इन चाइना और सेलिंग इन इंडिया नहीं चलेगा
*21* लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेश किए नतीजे
*22* दास ने कहा कि तीसरी महामारी की लहर के कारण आर्थिक गति का कुछ नुकसान हुआ। वित्त वर्ष 22 में 9.2 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि अर्थव्यवस्था को महामारी से पहले के स्तर से ऊपर ले जाएगी।
*23* उन्होंने महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि चालू तिमाही में  मुद्रास्फीति चरम पर है और अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसमें नरमी आने की उम्मीद है। 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5% रहने का अनुमान है।
*24* स्कूल परिसर और छात्रों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूलों में अवकाश किया गया है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसा कुछ भी न करें जिससे स्कूल परिसर और राज्य में शांति भंग हो। चूंकि मामला कोर्ट में लंबित है,शांतिपूर्ण माहौल बनाना हमारा कर्तव्य है,बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, हिजाब मामले पर
*25* आरबीआई की पॉलिसी के बाद से तेजी की और झुमता रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंको के उपर बढ़त के साथ बंद हुआ 

No comments