Header Ads

.

संवाददाता- पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। जनपद अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा " कृषि क्षेत्र में अभिनव द्रिष्टकोण" जागरूकता शिविर) का किया गया आयोजन।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा " कृषि क्षेत्र में अभिनव द्रिष्टकोण"  जागरूकता शिविर) का किया गया आयोजन। 

अम्बेडकरनगर
 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर एवं एलसीबी फ़र्टिलाइज़र, सम्भावना समूह के सहयोग से वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एलसीबी बायोफर्टिलाइजर्स संभावना किसान समूहों के साथ मिलकर खेती एवं उसके उत्पादों के विपणन के बारे में फाउंडर श्री अक्षय श्रीवास्तव, मुकेश चौहान, मनीष तिवारी द्वारा उद्बोधन दिया गया तथा विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। इसमें 15 गांव के लगभग 90 से 95 किसानों की उपस्थिति रही। जिसमें ऑर्गेनिक खेती, उन्नत खेती, तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित औषधीय खेती के बारे में विस्तृत जानकारी श्री पी एस ओझा  (प्रभा शंकर ओझा), स्टेट एडवाइजर, कृषि विभाग, उ० प्र० सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किसानों को  विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई!  जोकि काफी लाभप्रद रहा। इसी क्रम में एनसीबी फ़र्टिलाइज़र के संस्थापक जो कि ऑर्गेनिक खादों का उत्पादन करते हैं श्री अक्षय श्रीवास्तव एवं मुकेश चौहान द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कि किस प्रकार ऑर्गेनिक खेती की जा सकती है। बीज की उपलब्धता कैसे होगी,व किस प्रकार ऑर्गेनिक खादों का प्रयोग किया जा सकता है। कैसे लो कास्ट में हाई वैल्यू कृषि उत्पादों का मार्केट में विपणन करके किसानों द्वारा लाभ कमाया जा सकता है। इसी क्रम में ग्राम पंचायतों (उन्नत गांवों) से आए हुए सिद्धार्थनगर  कसौंधी के उन्नत प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कि किस प्रकार से गांव को उन्नत व मॉडल बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में राकेश यादव मलेथू कनक बीकापुर के उन्नत किसान जो कि  किसान समूहों के साथ वृहद स्तर पर काम कर रहे हैं उनका भी उद्बोधन हुआ। किसानों से उनकी समस्या व निदान के बारे में  चर्चा की गई। तत्पश्चात एनसीबी फ़र्टिलाइज़र द्वारा  ऑर्गेनिक पैकेट का सैंपल भी किसानों को दिया गया एवं विस्तृत रूप से उसकी जानकारी भी दी गई । आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि किसानों को माननीय कुलपति श्री पी के मिश्रा एकेटीयू   द्वारा भी उद्बोधन दिया गया तथा किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर संदीप तिवारी द्वारा उनके निर्देशन में किया गया एवं उनका मार्गदर्शन व आशीर्वचन भी किसानों को प्राप्त हुआ।उन्होंने किसानों को हर तरह का सहयोग अथवा मदद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से तथा अन्य 15 विद्यालयों एवं एकेटीयू के इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें कार्यक्रम के संचालन में डॉ सुधाकर त्रिपाठी, प्रोफेसर इंचार्ज इनक्यूबेशन सेंटर, श्री लोकेश यादव, डॉक्टर संजय अग्रवाल, अमित कुमार राय, शिवेंद्र पांडे,अवनीश कुमार यादव, अमित सिंह एवं इनक्यूबेशन मैनेजर सिद्धार्थ एवं पारितोष भूषण जी के सहयोग से किया गया।

No comments