Header Ads

.

लखनऊ मंडलीय कार्यालय में RTPCR जांच शिविर का आयोजन किया गया और कोविड 19 की जांच करते हुए कर्मचारियों को किया गया जागरूक

लखनऊ मंडलीय कार्यालय में RTPCR जांच शिविर का आयोजन किया गया और कोविड 19 की जांच करते हुए कर्मचारियों को किया गया जागरूक


कोविड-19 के निरंतर बढ़ते हुए संक्रमण से रक्षा एवं बचाव को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सुरेश कुमार सपरा द्वारा इस विषय में एक सुनियोजित एवं क्रमबद्ध कार्यप्रणाली को अपनाने के निर्देश पारित किये गए है एवं इसीक्रम में आज दिनांक 13.01.22 (गुरूवार) को उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त जांच हेतु मंडलीय चिकित्सा विभाग द्वारा एक RTPCR जांच शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों में कोविड-19 की जांच करते हुए एवं किसी कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने की दशा में त्वरित उपचार एवं चिकित्सा व्यवस्था का प्रबंध करना है साथ ही ऐसे संक्रमित कर्मचारियों से अन्य कर्मियों को अलग रखना है ताकि संक्रमण पर रोक लगाते हुए कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जा सके | साथ ही इस जांच शिविर में कर्मियों की जांच करते हुए चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा सभी को महामारी से रक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया |
आज की इस शिविर में कुल 99 कर्मचारियों की जांच का कार्य किया गया |
इस विषय में मण्डल रेल प्रबंधक,श्री सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि इस जांच शिविर का उद्देश्य अपने अधिकारियों /कर्मचारियों को महामारी के संक्रमण से बचाते हुय अनुकूल स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना है क्योकि स्वस्थ कर्मचारी ही सुगम रेल परिचालन एवं कुशल रेल व्यवस्थाओं का आधार स्तंभ होते है | उन्होंने समस्त रेल कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी समस्त निर्देशों का अनिवार्यता से पालन करते हुए अपनी ड्यूटी करने की अपेक्षा की |

1 comment:

  1. The Best Slots | Casino Roll
    The best slots at worrione.com Casino Roll. kadangpintar If poormansguidetocasinogambling.com you love table games, to play blackjack, you https://jancasino.com/review/merit-casino/ have 바카라 사이트 to bet twice for the dealer to win. The dealer must

    ReplyDelete