एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रही आर्म्स फैक्ट्री को सील किया गया
कल दिनांक 7/1/22 को समय करीब 20:45 बजे मिर्जापुर रोड पर निर्माणाधीन गुरुद्वारा के सामने सिंचाई विभाग के खंडहर बाग में अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम *सरवर पुत्र इदरीश निवासी अच्छोया थाना झिंझाना जनपद शामली एवं पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी अंबोहटा थाना नकुड* जनपद सहारनपुर है, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी
*दो अदद बंदूक 12 बोर*
*दो अदद तमंचा 12 बोर*
*दो अदद तमंचा 315 बोर*
*पांच अदद अधबने तमंचे 12 बोर एवं 15 बोर*
*दो जिंदा कारतूस 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर*
*एक खोखा कारतूस 315 बोर,ड्रिल मशीन,शिकंजा*
तथा हवा देने का पंखा एवं शस्त्र बनाने से संबंधित समस्त उपकरणों बरामद हुए हैं।
Post a Comment