Header Ads

.

बिहार: नालंदा के बाद अब सारण में संदिग्ध ज़हरीली शराब का एक और मामला, पांच की मौत

*बिहार: नालंदा के बाद अब सारण में संदिग्ध ज़हरीली शराब का एक और मामला, पांच की मौत*
.
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से शुक्रवार को रिपोर्ट दी है कि इन लोगों के मरने की वजह ज़हरीली शराब हो सकती है. सारण के ज़िलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि ये घटना अमनौर और मकेर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई है. उन्होंने ज़िला मुख्यालय में कहा, "मरने वाले दो लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. मरने वाले लोगों में से कुछ के परिजनों ने इसके लिए ज़हरीली शराब को जिम्मेदार बताया है."
ज़िलाधिकारी राजेश मीणा ने ये भी जानकारी दी है कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने दो प्रखंडों में छापेमारी की है और अवैध शराब की बरामदगी की है. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

No comments