Header Ads

.

सहारनपुर पुलिस थाना फतेहपुर द्वारा अवैध रूप से चल रही आर्म्स फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया गया

सहारनपुर पुलिस थाना फतेहपुर द्वारा अवैध रूप से चल रही आर्म्स फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद सहारनपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर जनपद सहारनपुर के निर्देशन मे एवं  थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के नेतृत्व मे दिनांक 28.01.2022 की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा ग्राम रेडी मुस्तकम के जंगल मे बाग के किनारे बनी टयूबैल के बरामदे से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ जिसमें थाना हाजा के टॉप टैन व हिस्ट्रीशीटर (84 ए) अपराधी तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जबकि शाहरूख पुत्र फैय्याज उर्फ छोटा निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला स0पुर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।

अभियुक्त तस्लीम उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद तमन्चे 315 बोर नाजायज व 04 अदद अध बने तमन्चे व 04 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमन्चा बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है ।

अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

No comments