Header Ads

.

अमेठी विधानसभा सपा प्रत्याशी प्रतिनिधि अनुराग प्रजापति ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए

मनोज अग्रहरि News24 इंडिया अमेठी

अमेठी विधानसभा  सपा प्रत्याशी प्रतिनिधि अनुराग प्रजापति ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 

 विकास खंड भेटुआ के पीपरपुर बीरमपुर ,रामापुर ,नौगिरवा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रचार प्रक्रिया के तहत घर घर जाकर आम जन मानस से  जनसंपर्क किया और मतदाताओं को अपने पक्ष  मे मतदान करने की अपील की और यह दावा किया की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे मेरी मां महराजी देवी प्रचंड बहुत मत से जीत दर्ज करेंगी । सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे अनुराग ने ये बताया कि पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को शुरू किया जाएगा , छात्रों  को लैपटॉप ,प्रति वर्ष  आई टी सेक्टर मे 220000 लाख युवाओं को रोजगार ,किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी ,घरेलू कनेक्शन पर 300  यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी ,गरीबों के लिए समाजवादी  किराना और कैंटीन जिसमे 10 रुपए थाली खाना मिलेगा इस योजना का लक्ष्य है  राज्य से भूख को मिटना ।

No comments