Header Ads

.

रेलवे फाटक पर जानलेवा गड्ढे, दुर्घटना को दे रहे दावत , जिम्मेदार नहीं ले रहे संज्ञान

*रेलवे फाटक पर जानलेवा गड्ढे, दुर्घटना को दे रहे दावत , जिम्मेदार नहीं ले रहे संज्ञान*

*समाजसेवी अनिल मिश्रा ने रेलवे फाटक के पास हुए गड्ढे की उच्चाधिकारियों से की शिकायत*

अंबेडकरनगर
कस्बे के रेलवे फाटक के दोनों ओर गड्ढों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जलालपुर रोड मौहरिया खानपुर के पास मार्ग पर रेलवे लाइन के बगल सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील है जिससे आए दिन इन गड्ढों के जद में फंसकर लोग गिरकर चोटिल हो रहे । आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही इन गड्ढों के चपेट में आने से कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हुए हैं जिनको काफी चोटें आई । 
 इससे यहां पर जाम की स्थिति रहती है। लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग और बड़े वाहनों का आवागमन रहता हैं जिनका आवागमन प्रभावित रहता है । इस समय कोहरे के मध्य इसी मार्ग से गन्ने की ट्राली और धान की ट्राली भी गुजरती है कब हादसा हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जबकि इसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है आखिर किन कारणों से रेलवे प्रशासन इसको नजरअंदाज कर रहा है कस्बे के समाज सेवी अनिल मिश्रा द्वारा रेलवे विभाग को दूरभाष से शिकायत कर अवगत कराया हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।स्थानीय कई ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या बीते कई महीनों से बनी हुई है इस संबंध में कई बार संबंधित जिम्मेदारों से गुहार लगाया गया परंतु जिम्मेदार इसका संज्ञान नहीं ले रहे । किसी दिन यहां बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है और जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं ।

No comments