निजी विद्यालय नही मानते मुख्यमंत्री का आदेश,खोल रखे है विद्यालय
*छोटे बच्चो के जान से कर रहे खिलवाड़, कोरोना से है बेखौफ।*
*गोसाईगंज अयोध्या।* निजी विद्यालयो का रवैया मुख्यमंत्री के आदेश से सर्वोपरि है।और ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना रक्षक कोई कवच इनके विद्यालय पर चढ़ा हुआ है क्योंकि इन्हें न बढ़ते हुए कोरोंना का डर है न बच्चो की जान का डर है।पैसे के लिए विद्यालय खोल रखे हैं शासन प्रशासन का कोई नियम या आदेश इनके लिए कोई मायने नहीं रखता।जबकि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण और ठंड की वजह से यूपी सरकार ने 14 जनवरी तक सभी शासकीय,अशासकीय तथा निजी विद्यालय बन्द करने का आदेश जारी कर इसे सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन निजी विद्यालय इसे मानने को तैयार नहीं, जो शासन के आदेश को खुली चुनौती दे रहे हैं।सरकार के आदेशों का पालन कराने वाले जिम्मेदार लोग अपना हिस्सा लेकर खुश है।फिलहाल भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है अब भगवान ही मालिक है।
Post a Comment