Header Ads

.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि किया हस्तांतरित

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि किया हस्तांतरित।*

*कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लाभार्थियों ने देखा एवं सुना।*

रिपोर्टर--- मनोज अग्रहरि News24 इंडिया अमेठी

*अमेठी* आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 98.284 लाख लाभार्थियों के खाते में  2955.36 करोड़ पेंशन की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया, उसके उपरांत लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया। उक्त कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, विधायक अमेठी गरिमा सिंह सहित लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना, तत्पश्चात पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अमेठी के निराश्रित महिला पेंशन के 30516, दिव्यांग पेंशन के 10641, वृद्धावस्था पेंशन के 80130 लाभार्थियों के खाते में प्रति लाभार्थी 1000 की दर से 3 माह की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 से निराश्रित एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत प्रति लाभार्थी रु 500 से बढ़ाकर रु 1000 की गई है एवं कुष्ठावस्था पेंशन को 2500 से बढ़ाकर 3000 कर दी गई है, बढ़ी हुई पेंशन की धनराशि आज मुख्यमंत्री  द्वारा सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। इस अवसर पर एनआईसी में समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

No comments