पासिंग आउट परेड में दी सलामी, दिखा जोश
*News 24 India*
**Block Reporter - Amit Verma*
लखीमपुर खीरी
126 रिक्रूट ने बुधवार की सुबह पुलिस लाइन के ग्राउंड पर आयोजित की गई पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। परेड में सभी रिक्रूट पास हो गए। अब इनको व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए रवाना कर दिया जाएगा। पिछले छह माह से इनकी ट्रेनिंग लखीमपुर में चल रही थी। पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि एडीजी ट्रेनिंग संजय एम तरड़े रहे।
पासिंग आउट परेड से पहले रिक्रूट की लिखित और मौखिक परीक्षा भी हुई है। अलग-अलग जिलों से 126 रिक्रूट ट्रेनिंग के लिए लखीमपुर भेजे गए थे। पिछले छह माह से इनकी ट्रेनिंग लखीमपुर की पुलिस लाइन में हो रही थी। अभी हाल ही में सभी रिक्रूट की लिखित और मौखिक परीक्षाएं हुई। जिसमें सभी रिक्रूट पास हो गए। बुधवार को पुलिस लाइन के ग्राउंड पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इसमें ट्रेनिंग कर रहे सभी सिपाहियों ने हिस्सा लिया।
जबरदस्त सर्दी के बीच भी धरने पर डटे रहे किसान
लाभार्थियों को बांटे स्वीकृत पत्र एवं कंबल
आचार्य अनुदेशकों ने समायोजन को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आचार्य अनुदेशकों ने समायोजन को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बालिका को गन्ने के खेत में खींच कर दुराचार प्रयास
बालिका को गन्ने के खेत में खींच कर दुराचार प्रयास
पासिंग आउट परेड के बाद उनका रिजल्ट भी आउट कर दिया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि ट्रेनिंग में सभी सिपाही पास हो गए हैं। अब इनको व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए थानों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यह ट्रेनी सिपाही वही जाकर अपनी आमद दर्ज कराएंगे। अभी इनकी छह माह की ट्रेनिंग और चलेगी। इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 आरक्षीगण को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अन्तः विषयों में रिक्रूट आरक्षी सर्वजीत सिंह, बाह्य विषयों में रिक्रूट आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी सरद राज ने सार्वधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रिक्रूट आरक्षी सर्वजीत सिंह द्वारा संपूर्ण योग में सार्वधिक अंक लाकर सर्वोत्तम का पुरस्कार प्राप्त किया गया ।
Post a Comment