बारामूला-बनिहाल रेल सेक्शन पर बड़गाम तथा मजहोम स्टेशनों के बीच नदीगाम हॉल्ट स्टेशन का खुलना
दिनाँक 21.01.2022
बारामूला-बनिहाल रेल सेक्शन पर बड़गाम तथा मजहोम स्टेशनों के बीच नदीगाम हॉल्ट स्टेशन का खुलना
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल रेल सेक्शन पर बड़गाम तथा मजहोम स्टेशनों के बीच दिनांक 23.01.2022 से नदीगाम हॉल्ट स्टेशन की शुरूआत करेगी । दिनांक 23.01.2022 से नदीगाम हॉल्ट स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 74614 बारामूला-बनिहाल (स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04618) सुबह 08.50 बजे जबकि वापसी दिशा में 74627 बनिहाल- बारामूला (स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04619) सांय 04.53 बजे ठहरेगी । दोंनो दिशाओं में यह ठहराव 1-1 मिनट के लिए प्रदान किया जाएगा ।
Post a Comment