Header Ads

.

गायत्री परिवार की अनोखी पहल, ब्लड की जरूरत होने पर मिलेगी मदद

*गायत्री परिवार की अनोखी पहल, ब्लड की जरूरत होने पर मिलेगी मदद*

मनोज अग्रहरि News24 इंडिया  अमेठी
*अमेठी* माँ गायत्री शक्तिपीठ अमेठी द्वारा आगामी 23 जनवरी  को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युग सृजेता 2022 के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता बैंक की योजना बनाई गई है। अमेठी गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को रक्तदान प्रतीकात्मक रूप से केवल 11 लोग ही करेंगे, बाकी लोग रक्तदाता बैंक में दर्ज रहेंगे और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर वो अपनी इच्छानुसार रक्दान करेंगे। गायत्री परिवार अमेठी के युवा प्रभारी डॉ0 प्रवीण सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा ऐसा समूह बनाया जा रहा है, जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर सकें, इस समूह में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक रक्तदाता इस
bit.ly/3249pkj लिंक पर अपना ब्यौरा एवं सहमति प्रदान कर मानव सेवा के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। डॉ0 प्रवीण सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार पूरे प्रदेश में रक्तदाताओं का ऐसा समूह बना रहा है जिससे किसी भी ऐसे मरीज की मदद की जा सकेगी जिसे तत्काल ब्लड की जरूरत हो।

No comments