Header Ads

.

नगपुर जलालपुर में बने बूथों का निरीक्षण किया गया

अंबेडकर नगर

*नगपुर जलालपुर में बने बूथों का निरीक्षण किया गया*


अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगुराडीला प्रथम शि0 क्षे0जलालपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम नगपुर शि0क्षे0 जलालपुर ,प्राथमिक विद्यालय नगपुर द्वितीय शि0क्षे0 जलालपुर, मदरसा इमामिया व जामिया करीमपुर नगपुर जलालपुर में बने बूथों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में एक व्हीलचेयर,पीने के लिए पानी की व्यवस्था, विद्यालय की साफ - सफाई ,शौचालय की साफ -सफाई की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। शौचालय में टाइल्स अवश्य लगा होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किए की 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को फार्म 12  D( बैलट पेपर) से वोटिंग कराने के निर्देश दिए एवं जो भी व्यक्ति पोलिंग बूथ तक आने में असमर्थ है उसे फार्म 12D दियाजाएजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगपुर बाजार जलालपुर में चुनाव के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड का पालन कराने हेतु रूट मार्च किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय पांडे, क्षेत्राधिकारी जलालपुर मौके पर उपस्थित रहे।

No comments