Header Ads

.

मकसूद ठेकेदार जबरन जेसीबी से संक्रमणीय भूमिधर बाउंड्री तोड़कर करवा रहे हैं नाली का निर्माण

*मकसूद ठेकेदार जबरन जेसीबी से संक्रमणीय भूमिधर बाउंड्री तोड़कर करवा रहे हैं नाली का निर्माण*
 
 रिपोर्ट करीम खान न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ गोंडा

*ब्लाक प्रमुख इटियाथोक के इशारों पर जबरन हो रहा है काम* 
मेहनौन विधायक का भी कहीं ना कहीं जबरन नाली बनवाने में है इशारा ।
 विश्व हिंदू महासंघ  अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री का नहीं कर रहे हैं थाना इंचार्ज कोई कार्यवाही।
गोंडा जिला के अंतर्गत थाना धानेपुर   के अंतर्गत बाबागंज बाजार में अवधेश कुमार श्रीवास्तव  विश्व हिंदू महासंघ अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री का चक तथा बाउंड्री वाल को तोड़कर जबरन मकसूद ठेकेदार जेसीबी द्वारा तोड़कर नाली का निर्माण करवा रहे हैं जबकि प्रार्थी प्रशासन से गुहार लगा - लगा कर थक गया लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है जबकि सत्ता पक्ष की हनक के द्वारा थाना अध्यक्ष को दिया गया प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई 112 नंबर पुलिस आती है और रोक कर चली जाती है उसके बाद में पुनः कार्य शुरू हो जाता है बताते चलें कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया  तथा उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख इटियाथोक के नजदीकी लोगों का प्लाट है उन्हीं की वजह से रास्ता और नाली की आवश्यकता होने के कारण जबरन कई व्यक्तियों का शौचालय व बाउंड्री वाल तोड़कर उनके घर में नाली का निर्माण कराया जा रहा है जेसीबी द्वारा खुदवा कर निर्माण कराया जा रहा है जिससे  सत्ता पक्ष के विधायक का हनक इतना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा घर-घर शौचालय बनाया जाता है और यहाँ विधायक व ब्लॉक प्रमुख द्वारा जेसीबी से  तोड़ा  जाता है।

No comments