खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित, युवाओ को मिले पुरस्कार
मनोज अग्रहरि News24 इंडिया अमेठी
अमेठी।नेहरू युवा केंद्र अमेठी ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में उपनिदेशक डॉ आराधना राज के निर्देश में राष्ट्रीय युवा सप्ताह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड तिलोई की ग्राम सभा सवितापुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष कुमार सिंह, गरिमा तिलोई ,आलोक कुमार सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बहादुरपुर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय कुमार के नेतृत्व में मुख्य अतिथि अमेठी जल बिरादरी के संयोजक डॉ अर्जुन पांडे के, साथ उपनिदेशक डॉ आराधना राज नेहरू युवा केंद्र अमेठी, अतिथियों में श्रीराम सागर शुक्ला पी आर डी इंस्पेक्टर, बृजेश सिंह अध्यापक प्रा,पा,सिंघरिया,और पूर्व एन वाई वी एवम् युवा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं खेल सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि तथा उप निदेशक द्वारा देकर सम्मानित किया गया। सामूहिक खेलकूद प्रतियोगिता सवितापुर और पूरे पांडेयपुर में हुआ, जिसमें सवितापुर विजेता रही,कबड्डी में शंकरगंज प्रथम, वालीबाल में कूरा प्रथम, व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान एजाज द्वितीय स्थान सुनील कुमार तृतीय स्थान रिंकू को प्राप्त हुआ ।लंबी कूद में प्रथम मोबीन , द्वितीय स्थान रवि तेज सरोज , तृतीय स्थान मोहम्मद तौहीद को मिला । लड़कियों की 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान श्रद्धा सिंह, द्वितीय स्थान कामिनी प्रजापति, तृतीय स्थान शिल्पी सिंह को प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष सिंह, गरिमा व सहयोगी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आलोक कुमार सिंह बहादुरपुर साथ में युवा मंडल के पदाधिकारियों कमलनयन साहू ,अमित कुमार मोबीन खान, अर्जुन मौर्य प्रोडक्शन इंजीनियर, मोनू, समीर, तौहीद, तथा ग्रामीण जनों के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफल हुआ। क्षत समारोह के अन्त में जल साक्षरता को लेकर संकल्प सेवा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक और मतदाता शपथ के साथ ग्रामीणों एवं युवाओं को जागरूक किया गया।
Post a Comment