Header Ads

.

प्रयागराज के अगर वार्ड पार्षद की बात की जाये तो करेली के फज़ल खान का नाम सब से पहले सुर्खियों मे

News24 india
प्रयागराज  के अगर वार्ड पार्षद की बात की जाये तो करेली के फज़ल खान का नाम सब से पहले सुर्खियों मे

 आता है जो की समाजवादी पार्टी के पार्षद है जिनके लिए जनता का प्यार उभर आता है आप को बता दे की  फज़ल खान ने हर उस काम को जल्द से जल्द करते है जो उनके सामने नज़र आता है चाहे वो बिजली की समस्या हो या टूटी फूटी गलियों की या उनके वार्ड के कोई भी चीज की हो जिससे वहां की जनता को दिक्कत होती है अभी हाल मे ही करेली की लाइट काफ़ी समय से नहीं आ रही थी और पानी गिर रहा था तो फज़ल खान से लोगो ने शिकायत की तो फज़ल खान ने तुरंत उसपर नज़र डाली तो मालूम चला की 11हज़ार की लाइन खराब है तो वो फ़ौरन विद्युत विभाग के करमचारियों को लेकर उसके साथ पानी मे बिगते हुए 11हज़ार की लाइन का का काम करने मे लग गए रात तक़रीबन 1बजे तक पानी मे बिगते हुए लाइट को सही करने का काम करते रहे...
प्रयागराज से
शाबाज़ अंसारी की रिपोर्ट.

No comments