प्रयागराज के अगर वार्ड पार्षद की बात की जाये तो करेली के फज़ल खान का नाम सब से पहले सुर्खियों मे
प्रयागराज के अगर वार्ड पार्षद की बात की जाये तो करेली के फज़ल खान का नाम सब से पहले सुर्खियों मे
आता है जो की समाजवादी पार्टी के पार्षद है जिनके लिए जनता का प्यार उभर आता है आप को बता दे की फज़ल खान ने हर उस काम को जल्द से जल्द करते है जो उनके सामने नज़र आता है चाहे वो बिजली की समस्या हो या टूटी फूटी गलियों की या उनके वार्ड के कोई भी चीज की हो जिससे वहां की जनता को दिक्कत होती है अभी हाल मे ही करेली की लाइट काफ़ी समय से नहीं आ रही थी और पानी गिर रहा था तो फज़ल खान से लोगो ने शिकायत की तो फज़ल खान ने तुरंत उसपर नज़र डाली तो मालूम चला की 11हज़ार की लाइन खराब है तो वो फ़ौरन विद्युत विभाग के करमचारियों को लेकर उसके साथ पानी मे बिगते हुए 11हज़ार की लाइन का का काम करने मे लग गए रात तक़रीबन 1बजे तक पानी मे बिगते हुए लाइट को सही करने का काम करते रहे...
प्रयागराज से
शाबाज़ अंसारी की रिपोर्ट.
Post a Comment