गरीबों का निवाला छीन कर अपनी जेब भर रहे हैं कोटेदार
विशेश्वरगंज
रिपोर्ट-करीम खान ब्यूरो चीफ गोंडा
news24 इंडिया
सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले राशन पर कोटेदारों की नियत खराब होने से गरीबों का निवाला छीन कर अपने जेब भर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना में बेचई पुरवा के कोटेदार कमला देवी के द्वारा कार्ड धारकों से एक यूनिट राशन कम देने के बावजूद हर महीने दर्जनों पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पाता है, क्षेत्र के कार्डधारकों ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी राशन वितरण के समय दर्जनों लोग राशन से वंचित रह गए हैं,
राशन कार्ड धारकों ने बताया कि हमेशा की तरह 1 दिन पूर्व अंगूठा लगवा कर दूसरे दिन राशन का वितरण कोटेदार द्वारा किया जाता है, जिसमें एक ही दिन सारे लोगों को बुलाकर भारी भीड़ लगा और कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।अंत में शांम को दर्जनों लोग राशन पाने से वंचित रह जाते हैं, ऐसी दशा में गरीबों का हक कोटेदार मारकर उन्हें बैरंग वापस जाने पर मजबूर होना पड़ता है, इस संबंध में बेचई पुरवा के राशन कार्ड धारकों में पुष्पा देवी, जुगरा देवी, श्याम कला देवी, बेबी, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, सुशीला देवी, सुभद्रा देवी, आरती, सुरेखा देवी, तारा देवी, सुषमा देवी, सुमन देवी, रेवती देवी, केवला देवी, रामदुलारी, रुकमणी, गुड़िया देवी, कन्या वती, उर्मिला देवी, अर्चना देवी, राजराजी, संगीता देवी, कुसमा देवी, निर्मला, किरण, मीनाक्षी, सरोजनी, कोमल, माला देवी ने कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने पर हंगामा मचाया तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है,
Post a Comment