मेला क्षेत्र में प्रारम्भ हुआ ‘मास्क/मुखावरण’ धारण न करने वालों का चालान
माघ मेला-2022 में ‘कोविड-19’ के संक्रमण के रोकथाम हेतु आज दिनांक 12.01.2021 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नरायण मिश्र IPS के नेतृत्व में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ के अनुपालन हेतु अभियान चलाया गया, सर्वप्रथम मास्क न धारण करने वाले पुलिसकर्मियों की चेकिंग की गई तथा 06 पुलिसकर्मियों का चालान उ0प्र0 कोविड-19 (द्वतीय संशोधन) नियमावली की धारा 15(3) के तहत किया गया तथा मौके पर ही शमन शुल्क वसूल किया गया तथा इसी क्रम में मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानो पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ‘मास्क’ न धारण करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा बताया गया कि माघ मेला में यह चेकिंग निरन्तर जारी रहेगी और ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ का अऩुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जायेगा तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार शमन शुल्क की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सर्वसाधारण से भी ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ का पालन करने हेतु अपील की जा रही है।
Post a Comment