अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने संत-महात्माओं के लिए भेजा खाद्यान्न व जरूरी सामान
*अमेठी* केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसाद स्मृति इरानी ने माघ मेला में कल्पवास करने जाने वाले संत-महात्माओं के लिए खाद्यान्न भेजा है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, भाजपा के जिला प्रभारी संजय राय व भाजपा नेताओं ने बाबूगंज सगरा आश्रम पहुंचकर आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी को आनाज, मसाला के साथ जरूरी सामान सौंपा। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी के निर्देश पर माघ मेले में प्रयागराज कल्पवास करने जाने वाले जिले के संत-महात्माओं के लिए आनाज के साथ जरूरी सामान भेजा है। बाबूगंज सगरा आश्रम पहुंच कर संत-महात्माओं के लिए 10 क्विंटल आटा, 10 क्विंटल चावल, एक क्विंटल दाल, 50 किलो चीनी, दो क्विंटल आलू, नमक, चाय की पत्ती के साथ मसाला मौनी स्वामी को सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, भवानी दत्त दीक्षित, राकेश त्रिपाठी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Post a Comment