Header Ads

.

बसपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष, मोहन बाजपेयी पार्टी से निष्कासित

*बसपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष, मोहन बाजपेयी पार्टी से निष्कासित* 

 *News 24 India* 
 *Block Reporter - Amit Verma* 

 *लखीमपुर खीरी* 
नए साल पर बसपा ने जिले के पूर्व जिलाध्यक्षों व बसपा नेता मोहन बाजपेई, दिनेश मास्टर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के काराण पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इससे जिले की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है।

बसपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने शनिवार को जारी एक प्रेसनोट में बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सदर कार्यकर्ता मोहन बाजपेई और दिनेश मास्टर मितौली को अनुशासन हीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बसपा जिला यूनिट ने इन सभी के अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों की छानबीन के बाद रिपोर्ट दी थी जिस पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि इनको पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने, पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में पहले कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। इसके बाद भी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया इसकी वजह से पार्टी व मूवमेंट हित में इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्षों और बसपा नेताओं को पार्टी से निकालने पर जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। मोहन बाजपेई सदर विधानसभा और दिनेश मास्टर कस्ता विधानसभा से टिकट के दावेदार थे।

No comments