प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण आज से
*कार्डधारकों को प्रति यूनिट मिलेगा 05 किलो निःशुल्क खाद्यान्न*
बहराइच 21 जनवरी। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को माह जनवरी-2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण माह जनवरी की 22 तारीख से 31 तारीख तक किया जायेगा। उपरोक्त वितरण अवधि में प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. गेहूँ तथा 02 कि.ग्रा. चावल) का वितरण किया जायेगा। वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। परन्तु ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पॉस मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता है अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है, ऐसे कार्डधारकों 31 जनवरी 2022 को मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण अवधि के दौरान समस्त उचित दर दुकाने प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगी।
Post a Comment