अंबेडकर नगर नवीन मंडी में धान खरीद बंद होने पर किसानों ने काटा हंगामा
अंबेडकर नगर नवीन मंडी में धान खरीद बंद होने पर किसानों ने काटा हंगामा
अम्बेडकरनगर। नई धान खरीद नीति के विरोध में जहां केंद्र प्रभारियों ने धान खरीद खत्म कर दिया है वहीं शनिवार को एक बार फिर किसानों ने नवीन मंडी समिति में जमकर हंगामा काटा। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद किसी तरह किसानों का गुस्सा शांत हुआ।किसानों उपज का वाजिब मूल्य 1940 रुपए प्रति कुंडल देकर लाभान्वित करने के लिए पांच एजेंसी जिसमें खाद्य विभाग लोंग पंजीकृत समिति को मिलाकर 31, पीसीएफ के 40, यूपीएस एस के नों, मंडी समिति एवं भारतीय खाद्य निगम के एक एक केंद्र को जिम्मेदारी दिया गया है। सरकार की ओर से सप्ताह में दो बार खरीद व्यवस्था बदलने के चलते सभी एजेंसियों के केंद्र प्रभारी के अनिश्चितकालीन कार बहिष्कार पर चले जाने के चलते शनिवार को एक बार फिर नवीन मंडी समिति में धान बेचने आए किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया हालांकि सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों जिसमें एसडीएम एवं सीओ के अलावां कोतवाली पुलिस के दर्जनों सिपाहियों को किसानों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारी और किसानों के बीच घंटों चले मान मनोबल के बाद किसी तरह किसानों का गुस्सा शांत हुआ। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र प्रभारियों से खरीद करने के लिए सरकार की ओर से भी वार्ता किया जा रहा है और शीघ्र ही धान खरीद शुरू हो जाएगा।
Post a Comment