Header Ads

.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पॉन्स के संबंध में बैठक आयोजित किया गया

अंबेडकर नगर

*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पॉन्स के संबंध में बैठक आयोजित किया गया*

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पॉन्स के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थापित पी एस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानको/ सुझावो के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार कराया जाए यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी पी एस सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे। 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज इत्यादि का भी प्रयोग किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में 2 गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाय ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहे। 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर 2 दिन का अवकाश दिया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करके डोर टू डोर सर्वे कराएं तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों का आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराया जाए, जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनका  100 परसेंट टेस्टिंग कराया जाए। सभी एम.ओ.आई.सी को निर्देशित किया गया कि मेडिसिन किट एडवांस में अवश्य तैयार कर लिया जाए। निगरानी समिति को ज्यादा से ज्यादा एक्टिवेट किया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जो भी बिना मास्क के मिलता है उसके ऊपर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, समस्त खंडविकासअधिकारी ,डॉक्टर की टीम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments