पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना जगदीशपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
मनोज अग्रहरि News24 इंडिया अमेठी
जनपद अमेठी आज पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा थाना जगदीशपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार,अभिलेख, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर व उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये तथा संतरी पहरा व अन्य उपस्थित कर्मचारीगणों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिये बूस्टर डोज लगवाने व आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में भी निर्देशित किया गया एवं अब तक चुनाव के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली गयी ।
Post a Comment