सड़क पर पानी, प्रचार वाहन सुना रहा विकास की कहानी
रिपोर्ट मनोज उपाध्याय न्यूज़ 24 इंडिया अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर
सड़क पर जलभराव से ही गुजर गया विकास का दावा करने वाला प्रचार वाहन, लोगों ने ली चुटकी।
अंबेडकरनगर में विकास के दावे जलभराव में ही डूबते नजर आ रहे हैं। मामला आलापुर तहसील के रामनगर बाजार का है। हालत यह है कि जलभराव के कारण सड़क पर जलभराव के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जलभराव से प्रदेश सरकार का प्रचार वाहन भी गुजरा
वहीं, स्थानीय लोगों ने पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था शुरू की है। वहीं, मजे की बात यह है कि इसी बीच प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार वाहन भी जलभराव युक्त सड़क पर पहुंच गया। जिसे देख लोगों ने सरकार की चुटकी ली।आम लोग ही पंपिंग सेट करा रहे हैं जल निकासी।
आवाजाही में हो रही मुश्किल आलापुर तहसील क्षेत्र के प्रमुख बाजार रामनगर से चहोंड़ा मुख्य मार्ग पर तीन दिन पहले हुई बारिश से जलभराव हो गया। इसकी वजह से सड़क पर जलभराव हो गया। सड़क पर पानी भरने से आवाजाही में मुश्किल हो गई।तीन दिनों से नहीं आया कोई ग्राहक वहीं, किराने की दुकान के संचालक अशोक और विजय शंकर ने बताया कि तीन दिन से क्षतिग्रस्त सड़क पर ग्राहक नहीं आए हैं। इससे व्यापार चौपट हो रहा है। इसकी वजह से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही जिला प्रशासन।
धरना-प्रदर्शन करेंगे व्यापारी
सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से नाराज व्यापारी तीन जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा है। पूर्व प्रधान मंतराम भोले तिवारी भोला यादव के साथ अन्य दुकानदारों का कहना है कि सात महीने से सड़क गड्ढे में तब्दील हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Post a Comment