एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शस्त्र बनाने वाले फैक्ट्री को थाना कुतुबशेर, सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
थाना कुतुबशेर, सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
02 शातिर टाप 10 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, अवैध अस्लाह फैक्ट्री जब्त, कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एंव अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए
एसपी सिटी ने बताया कि थाना कुतुब शेर पुलिस ने एक बड़े देसी असलहा बनाने वाली फैक्ट्री की बरामदगी की दो हिस्ट्री शीटर बदमाश पकड़े हैं जो फैक्ट्री को चला रहे थे उनकी जो गिरफ्तारी हुई है थाना कुतुब शेर क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान में वहा पर असलहा फैक्ट्री चला रहे थे भारी मात्रा में बने हुए असलहे मिले है 15असलहे तैयार है बिल्कुल काफी भारी मात्रा में अधबने असलहे मिले है और जो प्राप्त समान हुए हैं उनसे पचास से साठ असलहे और बनाए जा सकते हैं सभी अभियुक्त पर दो से तीन दर्जन मुकदमा है इनमें से एक अभियुक्त फरार हो गया है गिरफ्तार नहीं हो पाया है जो दोनों की गिरफ्तारी हुई है वह दोनों हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और इनसे पूछताछ जारी है अब तक असलहो की डिलीवरी कहां कहां की है किसको किसको दी है कि हम जानकारी कर रहे हैं अभी तक इन्होंने जो बताया है की चुनाव में असलहो की डिमांड थी इसीलिए तेजी से काम कर रहे थे दिन रात असलहे बना रहे थे इसके अलावा जब इनसे असलहो की कीमत के बारे में पूछा गया तो बताया कि जो 12 बोर के है उन्हे 15 से 20 हजार में बेचते है 315 बोर वाले को 25 से 30 हजार में बेचते थे इस प्रकार एक बड़ा असलहे का गैंग थाना कुतुब शेर को मिला है इस कार्य से खुश होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पूरी टीम को ₹25000 की नगद पुरस्कार दिए
चुनाव के मद्देनजर लगातार ऐसी दबिश दी जा रही है जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो सके इस घटना से संबंधित और जानकारी इन अभियुक्त से प्राप्त की जा रही है
Post a Comment