Header Ads

.

चौबीस_घंटे_के_अंदर_भाजपा_को_दूसरा_बड़ा_झटका

चौबीस_घंटे_के_अंदर_भाजपा_को_दूसरा_बड़ा_झटका
न्यूज़ 24 इंडिया

 कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

लखनऊ। चुनावी मोड में चल रही भाजपा को यूपी में 24 घंटे में दूसरा बड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्या के मंत्रिमंडल व भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के बाद योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पिछड़ों के दम पर भाजपा की सरकार बनी थी लेकिन भाजपा सरकार में दलितों और पिछड़ों के हितों पर डाका डाला गया जिससे पिछड़ों व दलितों में बेहद गुस्सा है। योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है।

रिपोर्ट, करीम खान ब्यूरो चीफ गोंडा।

No comments