मैनपुरी पुलिस का एक औऱ चेहरा, जिसने बिखेरी गरीबो के चेहरों पर मुस्कान, पुलिस को मिली दुआएं
News24india
फ़िरोज़ाबाद.
अक्सर लोगो के जेहन में पुलिस की जो तश्वीर उभर कर आती है। उसका अनुभव शायद ही कोई हो जिसे न होता हो। परंतु मैनपुरीं के लोगो को आज पुलिस का एक ऐसा मानवता का चेहरा देखने को मिला जिसने दर्जनों गरीब बच्चो के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम कर अपना एक अलग चेहरा दिखाया है*।
मैनपुरी सदर सीओ सदर अमर बहादुर सिंह ने क्षेत्र भृमण के दौरान थानां प्रभारी दन्नाहार के साथ ग्राम उझिया फ़क़ीरपुर में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे दर्जनों गरीब बच्चों,महिलाओ बुजुर्गो के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है जिसे देख कर वर्दी के अंदर छुपे एक नेक इंसान को भी लोगो ने देखा है। उन्होंने अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जाकर इस ठिठुरन भरी सर्दी से बचने के लिए ऐसे जरूरत मन्दों को कम्बल औऱ ऊनी कपड़े वितरित किये जिन्हें उसकी बहुत जरूत थी। उनके इस सराहनीय व नेक काम से दर्जनों लोगों के चेहरों को मुस्कान मिली है। लोग पुलिस के इस नेक कार्य से दुआएं देते दिखे*।
Post a Comment