चुनाव से पहले सहारनपुर पुलिस द्वारा 102 पेटी अवैध शराब की गई जब्त
चुनाव से पहले सहारनपुर पुलिस द्वारा 102 पेटी अवैध शराब की गई जब्त
यूपी में चुनाव आते ही शराब माफियाओं भी एक्टिव हो गए है इस चुनाव में महंगी दर पर शराब बेचने के लिए हरियाणा राज्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों से सस्ती शराब को खरीदकर स्टॉक किया जा रहा है सहारनपुर पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है इसी बीच थाना गंगोह पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों के पास से 102 शराब की पेटियां बरामद की गई है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
शराब लाने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी की जा रही थी प्रयोग
पुलिस को बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी जिसके बाद पुलिस ने गांव सिकंदरपुर क्षेत्र में अपना डेरा डाल दिया पुलिस ने हरियाणा की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुए देखी तो पुलिस ने उसे हाथ देखकर रोकनी चाहिए लेकिन चालक ने गाड़ी को और तेज स्पीड से भगाना चाहा पुलिस ने उस गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ियां लगाई और उस गाड़ी को पकड़ ली जिसमें पांच आरोपी रोबिन कुलदीप इस्तकार रविंद्र व अनिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया एसपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार जिले में अवैध शराब व नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है जिसमें लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है
Post a Comment