Header Ads

.

मलूकापुर मोड़ पर एथनॉल का टैंकर पलटा, पुलिस ने आसपास के मकान खाली कराए

*मलूकापुर मोड़ पर एथनॉल का टैंकर पलटा, पुलिस ने आसपास के मकान खाली कराए* 

 *News 24 India* 
 *Block Reporter - Amit Verma* 

लखीमपुर-पलिया हाईवे पर 14 घंटे के लिए रोका गया यातायात
बजाज चीनी मिल पलिया से एथनॉल लेकर कोलकाता लेकर जा रहा था टैंकर
बिजुआ। लखीमपुर-पलिया हाईवे के मलूकापुर मोड़ पर फिर भीषण हादसा हो गया। पलिया बजाज चीनी मिल से चालीस हजार लीटर एथनॉल भरा टैंकर लेकर कोलकाता जा रहा चालक मलूकापुर मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बीच रोड पर बस्ती में मकानों के सामने टैंकर पलट गया। टैंकर से एथनॉल बह निकला जो घरों में होता हुआ पीछे खेतों में जाकर भर गया।
बृहस्पतिवार की रात करीब बारह बजे मलूकापुर में रोड किनारे बसे हुए लोग गहरी नींद में सोए हुए थे अचानक तेज आवाज के साथ एक टैंकर पलट गया। नींद में हड़बड़ाकर घरों के बाहर निकल आए देखा तो एक टैंकर पलटा पड़ा था। तुरंत पडरिया तुला पुलिस पिकेट को सूचना दी गई। पिकेट पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची तो एथनॉल को बहता देखकर तुरंत दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया और भीरा थाने को सूचना दी। एसओ ने मामले की गंभीरता देखते हुए फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा और गुलरिया चीनी मिल के सुरक्षा अधिकारी निवास कापरी से गार्ड लेकर मौके पर पहुंचने के लिए कहा। चीनी मिल अधिकारियों को भी दुर्घटना से अवगत कराया।

भीरा पुलिस रात में ही मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्थल के पास पड़ोस में रहने वाले लोगों को घरों से हटाकर दूर भेज दिया। सड़क के दोनों तरफ पांच सौ मीटर पर बैरिकेडिंग कर दी गई। करीब एक घंटे बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिए। सुबह चीनी मिल से दो बड़ी क्रेन मौके पर पहुंचीं जिनकी सहायता से टैंकर को सीधा किया गया, लेकिन टैंकर से लगातार रिसाव जारी रहा। इस बीच रात बारह बजे से दिन के दो बजे तक दोनों तरफ पुलिस लगाकर यातायात रोक दिया गया।
खेतों में फैला एथनॉल, फसलों को हुआ नुकसान
मलूकापुर मोड़ पर पलटे हुए टैंकर से रिसकर एथनॉल घरों में होता हुआ पीछे खेतों में भर गया जिससे खेत में खड़ी फसल जल गई। गनीमत रही कि रात में टैंकर पलटा उस समय घरों में आग नहीं जल रही थी अन्यथा आग लग सकती थी और पूरा गांव जल सकता था। एक्साइज इंस्पेक्टर प्रेमसिंह ने बताया कि एथनॉल अत्यधिक ज्वलनशील होता है और यह पेट्रोल मे मिलाया जाता है। इसकी ज्वलनशीलता इतनी होती है कि एक बार आग पकड़ ले तो बुझाना मुश्किल हो जाता है। इसके प्रभाव से फसलें नष्ट हो जाती हैं।

No comments