बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी 9 जनवरी को प्रयागराज मे शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे
*बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी 9 जनवरी को प्रयागराज मे शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे।*
प्रयागराज । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी आगामी 9 जनवरी 2022 विधानसभा चुनाव के उपरांत प्रयागराज में आगमन हो रहा है 261 शहर पश्चिमी के अंतर्गत मंदर मोड़ तालाब तिवारी मे शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे इसी को लेकर के तैयारी के सिलसिले में बैठक मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक के निवास पर रखी गई जिसमें मंडल के चारों जिले से पदाधिकारी सम्मिलित हुए साथ में इन जिलों से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रस्तावित प्रत्याशी आवेदक भी शामिल हुए बैठक का उद्देश्य बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की प्रस्तावित सम्मेलन मैं शामिल होने के लिए इन मंडल के सभी जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया बैठक मैं शामिल होने वालों में मुख्य रूप से वसीम बोस,असगर बाबा,पुर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद उस्मान ,सईद जाफरी,मोहम्मद इमरान ,मंडल अध्यक्ष मोहिब्बुल हक़ ,प्रमुख मंडल महासचिव अरशद अली ,मंडल सचिव अनवर हाफिज ,फैज़ बाबा , मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद , जिला अध्यक्ष प्रयागराज मोहम्मद शाह आलम,जिला अध्यक्ष कौशाम्बी परवेज़ महमूद ,जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सलीम अंसारी, जिला अध्यक्ष फतेहपुर मोही उद्दीन , आवेदक प्रत्याशी विधानसभा सोरांव प्रयागराज से सीताराम पासी, विधानसभा रानीगंज प्रतापगढ़ से अनिल कुमार सरोज , विधानसभा हुसैनगंज फतेहपुर से मोहम्मद मोनिस , विधानसभा सिराथू कौशाम्बी से शेर मोहम्मद, विधानसभा मंझनपुर कौशाम्बी से राम सुरत रैदास , मंडल कार्यकारिणी सदस्य इरफान अंसारी ,मोहम्मद शहनवाज़ , जिला महासचिव प्रयागराज जीशान रहमानी , जिला सचिव दानिश अंसारी ,पुर्व नगर अध्यक्ष युवा इफ्तेखार अहमद मंदर, युसुफ हारुन , मोहम्मद रेहान , युवा जिला अध्यक्ष कौशाम्बी मोहम्मद शुऐब , युवा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment