Header Ads

.

जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। उत्तर प्रदेश। विधानसभा चुनाव से पहले सपा को एक और बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुभाष राय।

विधानसभा चुनाव से पहले सपा को एक और बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए सुभाष राय

अंबेडकरनगर के जलालपुर से सपा विधायक सुभाष राय टिकट कटने से थे नाराज

अंबेडकरनगर
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने-अपने समीकरण दुरुस्‍त करने और टिकट पक्‍का करने को लेकर नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला अम्‍बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से सपा विधायक सुभाष राय का है जिन्‍होंने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। सुभाष राय ने सोमवार को नई दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह, डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य और डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ली। इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने सुभाष राय का स्‍वागत करते हुए कहा कि इनकी भाजपा में घरवापसी हुई है। सुभाष राय पहले भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे में रह चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि सुभाष राय के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होगी। प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान कानून के राज के चलते शांति, राष्‍ट्रवाद और विकास की बयार को देखते हुए सुभाष राय ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की है। स्‍वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सुभाष राय का जमीनी स्‍तर पर प्रभाव है। वह दलितों-पिछड़ों के लिए लगातार काम करते रहें हैं। वर्ष 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर रितेश पांडेय विधायक चुने गए थे। बाद में वह बसपा से ही लोकसभा सदस्य चुन लिए गए। उपचुनाव में यहां से सपा के सुभाष राय जीत गए। अब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सांसद रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने सपा ज्‍वाइन कर ली है। वह वर्ष 2002 में सपा के ही टिकट पर जलालपुर से विधायक भी रह चुके हैं लेकिन बाद में बसपा में शामिल होकर सांसद का चुनाव लड़े और जीते थे। एक बार फिर उनके सपा में शामिल होने से जलालपुर से उनका टिकट लगभग तय माना जा रहा था।बताया जा रहा है कि विधायक सुभाष राय को मनाने के लिए सपा नेतृत्‍व ने उन्‍हें पांच महीने बाद होने वाले चुनाव में एमएलसी बनाने का ऑफर दिया था। लेकिन इसके बाद भी सुभाष राय सपा में नहीं रुके। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जलालपुर से टिकट कटने पर सुभाष राय ने सपा जिलाध्यक्ष का पद स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया था।

No comments