जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी द्वारा की गई टीईटी की परीक्षा हेतु तैयारियों की समीक्षा
अंबेडकर नगर 23 जनवरी 2022 को होने वाले UP-TET 2021की परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुनः तैयारी बैठक की समीक्षा किया गयाजिसमें समस्त उपजिलाधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व पुलिस के अधिकारी बुलाए गए। UP-TET 2021 की परीक्षा दिनांक 23 जनवरी 2022 को होना सुनिश्चित हुआ है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी ।प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने हेतु सचल दल , हर सेंटर पर दो प्रवेक्षक, हर सेंटर पर एक एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य आई. टी./इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संयंत्र या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, संवाद के अन्य साधन जैसे ब्लूटूथ ले जाना पूर्णत वर्जित रहेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा टीईटी की परीक्षा की तैयारियों का समीक्षा किया गया। टी ई टी संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।जिलाधिकारी द्वारा निष्पक्ष एवं सुचिता पूर्ण नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरांत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष/ हाल परीक्षा आरंभ होने से 1 घंटे पूर्व खोले जाएंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि *टीईटी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों व सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है। यदि अभ्यर्थी संबंधित जनपद का है तो 22 जनवरी व 23 जनवरी 2022 को अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति फोटोकॉपी परिवहन निगम की बसों व सिटी बसों के परिचालक को देखकर यात्रा कर सकता है।यदि अभ्यर्थी गैर जनपद का है तो वह इस प्रकार की नि:शुल्क यात्रा 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी 2022 तक प्रवेश पत्र की एक फोटो कॉपी जमा कर नि:शुल्क यात्रा कर सकता है।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, समस्त उपजिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक , जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा इस हेतु लगाए गए समस्त अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे ।
Post a Comment