जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। नवसंचार: परस्पर संवादात्मक व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ
--------------------------------------
आज ०७-०१-२०२२ को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकर के तत्वावधान में उ०प्र० के समस्त इनक्यूबेटर एवं राजकीय इंजीनियरिंग संस्थानों के इच्छुक एवं अन्य सहभागियों हेतु साप्ताहिक स्टार्ट अप एवं उद्यमिता जागरूकता एवं विकास हेतु व्याख्यान श्रृंखला का आनलाइन माध्यम से शुभारम्भ किया गया। आज के कार्यक्रम में श्री अरविन्द कुमार, एडिशनल मुख्य सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उ०प्र०, मुख्य अतिथि रहे एवं अपने विचार रखे एवं हर सम्भव मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया। श्री आलोक कुमार, सचिव प्राविधिक शिक्षा उ०प्र०, ने अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने का सुझाव देते हुए स्टार्ट अप इको सिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास एवं सहयोग प्रदान करने का शासन की ओर से आश्वस्त किया। आज के कार्यक्रम में संस्थान के इंडस्ट्री मेंटर श्री सुशील कुमार अग्रवाल जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए आर्थिक रूप से अपनी कम्पनी की ओर से एस्पायरिंग स्टार्ट अप को हर मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया। एस आई आई सी , आई आई टी कानपुर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो० अमिताभ बन्ध्योपाध्याय जी ने अपने सफल स्टार्ट अप के द्वारा अनुभव साझा करने एवं अन्य रिसोर्स साझा करने के लिए सभी सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासकीय परिषद् के अध्यक्ष प्रो० एस एन उपाध्याय जी ने अपने विचार रखे थे। आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री प्रीति चौधरी जी रहीं। प्रीति चौधरी जी एक ग्लोबल इंटरप्रेन्योर हैं। जिनका अनुभव भारत एवं चीन में इस क्षेत्र में कार्य कर रहीं हैं। अपने वृहत अनुभव को साझा करते हुए स्टार्ट अप हेतु सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की एवं सभी जुड़े हुए सवालों का उत्तर देते हुए। संस्थान को आगे भी अपना सहयोग देने की सहर्ष स्वीकारा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ० सन्दीप तिवारी जी ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग प्रदान करते रहने और उनके सुझावों को अंगीकार करने का भरोसा दिया एवं सभी को उनके सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम के समापन पर डॉ ० प्रभुदत्त द्विवेदी डीन एकेडमिक ने सभी सहयोगियों का आभार वयक्त करते हुए समापन अध्यक्ष महोदय की अनुमति से किया।
Post a Comment