जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनता की आवाज। जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। जिला अधिकारी महोदय अंबेडकरनगर ने अभ्यर्थियों से की अपील परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें ये अहम बातें
जिला अधिकारी महोदय अंबेडकरनगर ने अभ्यर्थियों से की अपील परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें ये अहम बातें
अंबेडकरनगर
यूपी टीईटी 2022 की परीक्षा में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने अभ्यर्थियों से अपील की है। अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा टी.ई.टी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें।
परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरांत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।परीक्षा कक्ष/ हाल परीक्षा आरंभ होने से 1 घंटे पूर्व खोले जाएंगे।जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीईटी की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों व सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा प्रदान की जा रही है। यदि अभ्यर्थी संबंधित जनपद का है तो 22 जनवरी व 23 जनवरी 2022 को अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति फोटोकॉपी परिवहन निगम की बसों व सिटी बसों के परिचालक को देखकर यात्रा कर सकता है। यदि अभ्यर्थी गैर जनपद का है तो वह इस प्रकार की नि:शुल्क यात्रा 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी 2022 तक प्रवेश पत्र की एक फोटो कॉपी जमा कर निःशुल्क यात्रा कर सकता है।
दिनांक 23.01.2022 को आयोजित होने वाली UPTET परीक्षा के अभ्यर्थियों से जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर की अपील
Post a Comment