Header Ads

.

जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। अंबेडकर नगर के कटेहरी‍ विधानसभा में मोहम्मद अनीस खां की अगुवाई में केक काटकर मनाया गया कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन

अंबेडकर नगर के कटेहरी‍ विधानसभा में मोहम्मद अनीस खां की अगुवाई में केक काटकर मनाया गया कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन
277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के ब्लॉक भीटी में प्रदेश सचिव/पीसीसी कटेहरी मो०अनीस खां ने आज दिनांक 12/01/2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भीटी बाजार में केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा ग्राम वासियों को केक वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगराम साहू ,अनंत बहादुर सिंह,तेज बहादुर खां, राजित राम वर्मा,प्रभावती पांडे,सेवाराम वर्मा, लडडन खां, शहबाज अहमद, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इसके उपरांत भीटी के न्याय पंचायत रानीवा के राजित राम वर्मा, जिवलाल भारती,न्यायपंचायत भटौली के काछा पिछवारा के सेवाराम वर्मा, तेज बहादुर खां,बाला पैकोली के भागीरथी राजभर,राम अवतार तिवारी,न्याय पंचायत काछा सारी पट्टी के ग्रामसभा सेनपुर के जमौली के वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभावती पाण्डेय, से उनके आवास पर जाकर विनय कुमार पांडेय,अमित कुमार पांडेय,ललित पांडे,रामसूरत पांडे,कौशल पांडे, मिझौरा में  आरिफ बेग ,कटेहरी ,दड़वा,मदनगढ़, दुर्गूपुर के राम विनोद जी, मरथुआ सरैया के संतराम वर्मा समेत दर्जनों ग्रामों का दौरा कर ग्रामवासियों से मुलाकात किया।
इस दौरान न्याय पंचायत काछा सारी पट्टी के ग्राम आनापुर के ग्राम प्रधान मुश्ताक अहमद जी के ऑपरेशन के बाद उनके आवास पर पहुंचकर उनके स्वस्थ की जानकारी ली इस मौके पर विंध्य प्रसाद, कौलेशर जी,सिराजुद्दीन ,पारसनाथ तिवारी, नुरुल हसन जी,अशफाक अहमद आदि ग्राम वासियों से मुलाकात हुई।

No comments