Header Ads

.

प्रयागराज में 2006 बैच के सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रहे,अब उनकी जगह 2011 बैच के अजय कुमार पाण्डेय लेंगे चार्ज

 रिपोर्ट सलमान अहमद न्यूज़ 24 इंडिया प्रयागराज 

प्रयागराज में 2006 बैच के सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रहे,अब उनकी जगह 2011 बैच के अजय कुमार पाण्डेय लेंगे चार्ज

प्रयागराज: जिले में 2006 के बाद सीधे 2011 बैच के अफसर की तैनाती होने से तेज़ तरारी का संदेश। सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डेपुटेशन पर यूपी मुख्यालय गए कमिश्नरेट के बाद उनका पहला जिला था प्रयागराज अब उनकी जगह अजय कुमार पांडे शामली में कांवरियों का पैर दबा कर चर्चा में आए थे शामली से फिरोजाबाद मैनपुरी हरदोई अब प्रयागराज के होंगे कप्तान। आपको बता दें कि
संगम नगरी की पावन धरती पर लखनऊ से आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वापिस लखनऊ भेजे गए उनको लखनऊ मुख्यालय में मिली नई जिम्मेदारी। वहीं कुछ आईपीएस की गिनती तेज़-तर्रार व अपने कार्य प्रति इमानदार कर्मठ में शुमार होती है। उन्हीं में से एक ऐसे आईपीएस हैं जो 2011बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदोई को संगम नगरी प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिनका जन्म बस्ती जिले की सदर तहसील के देउवा का पुरा गांव में हुआ उनकी पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। एक काॅलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और दुबई में 3 लाख 80 हज़ार के पैकेज पर काम कर रहे थे उनका मन बचपन से देश व समाज के लिए कुछ करने का फैसला था। तभी उन्होंने उम्र के अंतिम समय में पहली बार आईपीएस परिक्षा में प्रयास किया और उन्हें इस परिक्षा में सफलता भी प्राप्त हुई। अब देखना यह है कि माघ मेला व चुनाव सर पर है आईपीएस अपनी ईमानदारी और कर्मठता से अपने कार्य से विभाग के शीर्ष अफसरों व शासन में बैठे उच्च अधिकारियों को कितना प्रभावित करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन बीते दिनों जिस तरह जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा था उससे तमाम बड़े अफसरों की नज़र कप्तान की कार्यशैली पर थी और शायद यही कारण था कि नाराज़ पंचम तल में बैठे अफसर ने अंततः इन्हें हटाने का फैसला किया।

No comments