Header Ads

.

खीरी कांड 2-वारदात से पहले तिकुनिया के होटल में इकट्ठा हुए थे आरोपी

*खीरी कांड 2-वारदात से पहले तिकुनिया के होटल में इकट्ठा हुए थे आरोपी* 

 *News 24 India* 
 *Block Reporter - Amit Verma* 

लखीमपुर-खीरी।
पहली गिरफ्तारी के 89वें दिन दाखिल चार्जशीट में एसआईटी ने माना कि तिकुनिया कांड एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। इसमें मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष समेत 13 को पुलिस ने आरोपी बनाया है। चार्जशीट में एसआईटी ने वारदात से पहले तिकुनिया के एक होटल के सीसीटीवी फुटेज भी बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसमें आरोपियों की मौजूदगी की पुष्टि दर्शायी है।

एसआईटी की तरफ से विवेचक विद्याराम दिवाकर ने सोमवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट के करीब सीजेएम चिंताराम की अदालत में आरोप पत्र पेश किया। लोहे के बड़े बक्से में कड़ी सुरक्षा में लाए गए इन दस्तावेजों को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पहुंचाया। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने सीजेएम चिंताराम को आरोप पत्र लाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद इसको दाखिल होने की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर करीब 12 बजे बक्से का ताला खोलकर विवेचक की तरफ से आरोप पत्र कोर्ट के समक्ष रखा गया। इससे पहले एसपीओ एसपी यादव ने चार्जशीट के पन्नों से धाराओं का सार नोट किया। आरोप पत्र में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है। जबकि जेल में बंद सभी 13 आरोपियों पर साजिशन हत्या, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराएं लगाई हैं। एसआईटी ने केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार व पलिया ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला का भी नाम चार्जशीट में बढ़ाया है। उस पर साक्ष्य मिटाने व छिपाने की धारा 201 लगाई गई है।

No comments