Header Ads

.

भू माफियाओं के हौसले बुलंद सरबई पटवारी कि मिली भगत से बनवा दी शासकीय जमीन पर 16 दुकानें

*भू माफियाओं के हौसले बुलंद सरबई पटवारी कि मिली भगत से  बनवा दी शासकीय जमीन पर 16 दुकानें*

*पटवारी  के कारनामो  से ईमानदार एस डी एम और कलेक्टर की छवि खराब** 
➖➖➖➖➖➖➖➖
गौरिहार :  प्रदेश के मुखिया शिवराज  सिंह चौहान प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाएं है अभियान के तहत छतरपुर जिले में भी भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हुई है लेकिन जिले गौरिहार तहसील अंर्तगत सरबई ग्रामं में तो जिन्हें अतिक्रमण हटाना है वहीं भूमाफियाओं के साथ मिलकर अतिक्रमण करवा रहे है सरबई हल्का पटवारी मुखराम मिश्रा जब से आये तभी से वो अतिक्रमणकारियों के ऊपर मेहरबान हो गये और उनसे मिलकर शासकीय जमीन पर दुकाने बनवाने लगे थे ग्रामं सरबई के बेला तालाब के बगल से बस स्टैंड  में पटवारी की मिली भगत से बृजकिशोर अग्निहोत्री द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर 16 दुकानों का निर्माण कराया गया है लेकिन पटवारी साहब अभी कोई कार्यवाही नही की क्योंकि साहब की मिली भगत से दुकानों का निर्माण कराया गया है ये तो कुछ पटवारी अपनी दबंगई के चलते भू माफियाओं से मिलकर अवैध काम करवाता है और किसानों के काम नहीं करता किसान अपने काम कराने के लिए दर दर भटकते रहते है पटवारी  के कारनामो  से ईमानदार एस डी एम और कलेक्टर की छवि खराब हो रही है 

 *महेंद्र सिंह ठाकुर* 
न्यूज़ 24 इंडिया स्टेट हेड मध्य प्रदेश

No comments