Header Ads

.

चुनाव के लिए यूपी को पहले चरण में मिला 150 कंपनी केंद्रीय बल

*चुनाव के लिए यूपी को पहले चरण में मिला 150 कंपनी केंद्रीय बल*.. 

यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में विधान सभा का चुनाव निष्पक्ष, कुशलतापूर्वक हो, 

व संवेदनशीलता, असंवेदनशीलता को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले चरण में 150 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल दिया गया है. 

इसमें 50 कंपनी CRPF, 30 कंपनी BSF, 30 कंपनी SSB, 20 कंपनी CISF व 20 कंपनी ITBP शामिल है.

150 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल मिलने के बाद यूपी पुलिस ने इन्हें संवेदनशीलता और आवश्यकतानुसार सभी 75 जिलों को आवंटित कर दिया है.

 एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट को निर्देशित किया है कि वो इन केंद्रीय बलों के साथ जिले की पुलिस को लगा कर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करवाएं ताकि आम लोगों में भयमुक्त मतदान का भरोसा पैदा हो सके.

No comments