भोजीपुरा विधानसभा 120 से पूर्व मंत्री शाहजिल इस्लाम को सपा कैंडिडेट का उम्मीदवार चुना गया
भोजीपुरा विधानसभा 120 से पूर्व मंत्री शाहजिल इस्लाम को सपा कैंडिडेट का उम्मीदवार चुना गया और आज भोजीपुरा में पूर्व मंत्री शाहजिल इस्लाम का नॉमिनेशन फार्म भरा गया जिस खुशी में विधानसभा वासी भारी मात्रा में भोजीपुरा में एकत्रित हुए और पूर्व मंत्री शाहजिल इस्लाम का जोरदार स्वागत किया गया जिस मौके पर लोगों की जुबां पर नारा रहा अबकी बार सपा सरकार
जिला संवाददाता मोहम्मद आरिफ बरेली उत्तर प्रदेश
Post a Comment