संकल्प युवाओं का : क्षय रोग और एचआईवी मुक्त राष्ट्र लखनऊ विश्वविद्यालय आज दिनाक 12 जनवरी 2022 को प्रात: 11:30 बजे गूगल मीट पर किया गया
संकल्प युवाओं का : क्षय रोग और एचआईवी मुक्त राष्ट्र लखनऊ विश्वविद्यालय आज दिनाक 12 जनवरी 2022 को प्रात: 11:30 बजे गूगल मीट पर किया गया
क्षय रोग और एचआईवी मुक्त राष्ट्र बनाने में युवायों का आह्वाहन करते हुए उपरोक्त सन्देश वेबिनार के मुख्य वक्ता *श्री संजय मिश्रा टेक्निकल एक्सपर्ट एडवोकेसी एंड पार्टनरशिप यूपी स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी, लखनऊ* ने कहा कि यदि हमारा युवा स्वास्थय संबंधी स्वस्थ्य व्यवहारों को मानेगा और दूसरे लोगों को भी इन्हें मानने के लिए प्रेरित करेगा तो हम स्वस्थ युवा समाज का निर्माण कर पाने में सफल होंगे युवा समाज की उर्जा है यदि वह उचित मार्ग पर चलेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों को भी स्वास्थ्य के उचित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे तो हम इन गंभीर बीमारियों से लड़ पाने में सक्षम होंगे और जल्दी ही हमारा राष्ट्रीय इन बीमारियों से मुक्त हो जाएगा उन्होंने क्षय रोग फिल्मों के माध्यम से भी युवाओं के साथ संवाद किया।
उपरोक्त विचार आज *राष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर *‘क्षय रोग एवं एचआईवी/एड्स के बचाव में युवाओं की भूमिका WASH को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका* विषय पर आयोजित वेबिनार में व्यक्त किये। वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब, लखनऊ विश्वविद्यालय आज दिनाक 12 जनवरी 2022 को प्रात: 11:30 बजे गूगल मीट पर किया गया
वेबीनार के प्रथम तकनीकी सत्र के वक्ता *श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक टी आई आईईसी उत्तर प्रदेश स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी लखनऊ* ने युवाओं को क्षय रोग एवं एचआईवी के बारे में तकनीकी जानकारी दी एवं किस प्रकार युवा टीवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर इसके इलाज एवं अन्य सुविधाओं के बारे में कैसे समुदाय तक संदेश पहुंचा सकते इसमें उनकी सक्रिय भूमिका का आह्वान किया।आपने बताया कि किस प्रकार हम *Test Early, Treat Early and keep working* का पालन हम क्षय रोग जैसी बीमारी को से लड़ सकते हैं और सही उपचार से ठीक हो सकते हैं।
कार्यक्रम की द्वितीय तकनीकी सत्र की वक्ता *श्रीमती अंजलि त्रिपाठी, स्टेट हेड, वाटर एड, छत्तीसगढ़* ने WASH (Water And Sanitation Hygiene) से संबंधित विषय पर युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर युवाओं को आगे आकर अपने विचार रखने चाहिए स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने कार्य क्षेत्र अपने स्कूल, विश्वविद्यालय आदि जगहों पर इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए उन्होंने साफ सफाई पर्यावरण स्वच्छता का स्वास्थ्य पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है इसके बारे में भी युवाओं को जागरूक किया आपने महावारी से संबंधित स्वच्छता पर भी युवाओं के साथ संवाद किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में *प्रो राकेश द्विवेदी कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय* में सभी वक्ताओं और सहवाग का स्वागत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब लखनऊ विश्वविद्यालय क्षय रोग एवं एचआईवी एड्स के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं आपने आज राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर युवाओं का आह्वान करते हुए सभी को यह संकल्प दिलाया कि हम क्षय रोग एवं एचआईवी/एड्स का उन्मूलन करने में अपना हर संभव सक्रिय सहयोग देंगे।
श्री अनुज दीक्षित जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त कियाI कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवक एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कियाI
Post a Comment