अंबेडकर नगर 11 अस्पतालों में कल से किशोरों को लगेगा टीका
अंबेडकर नगर 11 अस्पतालों में कल से किशोरों को लगेगा टीका
अम्बेडकरनगर। किशोरों का कोरोना का टीका लगवाने का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार से 15 साल से 18 वर्ष की आयु वालों वालों को टीका लगेगा। टीका लगाने का पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया। हालांकि टीकाकरण केन्द्र पर भी आधार कार्ड प्रस्तुत कर किशोरों को टीका लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है। छात्र विद्यालय के परिचय पत्र से भी टीका लगवा सकेंगे।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीन जनवरी से 15 साल से 18 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना का टीका 11 अस्पतालों में लगेगा। इसमें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर, भीटी, कटेहरी, टांडा, बसखारी, जलालपुर, भियांव, जहांगीरगंज और रामनगर शामिल है। जनपद में 15 वर्ष से 18 साल के बच्चों की कुल संख्या 168178 है। जो कोरोना का टीका लगवाने के पात्र हैं। इसमें ब्लॉक जहांगीरगंज के15804, रामनगर के 16365, टांडा के 25826, भियांव के 13908, भीटी के 13674, अकबरपुर के 29764, कटेहरी के 14112, जलालपुर के 22589 और बसखारी के 16270 हैं।
Post a Comment