Zholamprach doctor's clinic sealed,
अंबेडकर नगर
*झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को किया सील*
अंबेडकरनगर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक हुई सील, कार्यवाही से मचा हड़कंप अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर तहसील मुख्यालय पर बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे व्यक्ति को डिप्टी सीएमओ डॉ संजय वर्मा, एसडीएम जलालपुर अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आदर्शनगर कालोनी में पकड़ा। रामअवध पुत्र तीजूराम मौके पर कोई डिग्री नहीं दिखा सके।कोतवाल दुर्गेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
Post a Comment