Header Ads

.

You big announcement of the party, elections will be fought alone in the entire UP... Original Chandra Jaiswal,


अंबेडकर नगर
*आप पार्टी का बड़ा ऐलान, पूरी यूपी में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव... मूल चंद्र जायसवाल*
अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश में साल 2022 यानि कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियों ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी यूपी में अपनी दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और जोश दोनों एक साथ दौड़ पड़ा है। मूल चंद्र जायसवाल ने कहा के अंबेडकर नगर जनपद में अपना दमखम दिखाएगी। आम आदमी पार्टी के इस ऐलान से हर पार्टियां सकते में आ गई है।  अब तक मैदान में भाजपा और सपा को प्रतिद्वंदी माना जा रहा था लेकिन अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में इन लोगों के समक्ष रहेगी यह बयान विधानसभा प्रत्याशी अकबरपुर मूल चंद्र जायसवाल ने दिया। आम आदमी पार्टी कहाने में नहीं करने में विश्वास रखती हैं जो कहा है वह करके दिखाएगी आने वाले समय में यह मैं नहीं यूपी की जनता बताएगी।

No comments