Header Ads

.

Uttar Pradesh Bahraich mein Samajwadi Party leader and former SP candidate Dr.Rajesh Tiwari's visit to his Bidhan Sabha area Mahsi continues,

उत्तर प्रदेश बहराइच मे समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सपा प्रत्याशी डा.राजेश तिवारी का अपने बिधान सभा क्षेत्र महसी मे लगातार  भ्रमण जारी

 हर घर हर ब्यक्ति से मुलाकात करना उनका एक वसूल स बना हुआ हैबिधान सभा क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि डा.राजेश तिवारी हमारे प्रीय नेता हैं और हमारे हर दुख दर्द में सामिल रहते है तिवारी जी हास्पिटल मे मरीजों का हाल चाल लेना व। शादी विवाह मे सिर्कत करना ग्रामीणों की हर मुसीबत में. सामिल होना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है दिनांक 09/12/2021 को अपने क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर के साबित कर दिया है कि क्षेत्र का नेता राजेश तिवारी जैसा हो जिससे क्षेत्र के जनता के मदद के साथ क्षेत्र का बिकास भी हो कई गांव रमपुरवा. नौतला.मोगलहा बेडनापुर रामहर्ष पुरवा रमपुरवा चौकी चित्रकूट आदि गांवों में बडी संख्या में लोगों के साथ सम्पर्क कर पार्टी को जिताने का अशीर्वाद लिया इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

No comments